• Helpline No :
  • |
  • Email: admissions@igu.ac.in
  • A+
  • A
  • A-
IGU

आईजीयू में "द बिग शार्क” बिजनेस प्लान प्रतियोगिता का आयोजन।

Published on: 29 Sep 2025

*आईजीयू में "द बिग शार्क” बिजनेस प्लान प्रतियोगिता का आयोजन।*


इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी के वाणिज्य विभाग के कॉमर्स क्लब द्वारा “द बिग शार्क” बिजनेस प्लान प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपने अभिनव व्यावसायिक विचार निर्णायक मंडल के समक्ष प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों ने न केवल नए स्टार्टअप्स के आइडिया पेश किए बल्कि समाज और अर्थव्यवस्था से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर आधारित योजनाएँ भी सामने रखीं। निर्णायक मंडल में प्रो. रविन्द्र, डॉ. ममता अग्रवाल और डॉ. संदीप ने विद्यार्थियों के विचारों का मूल्यांकन किया और उनके प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य के लिए मार्गदर्शन भी दिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कोमल और मुस्कान ने, द्वितीय स्थान हिमानी ने एवं तृतीय स्थान मयंक और सूरज ने हासिल किया।

विभागाध्यक्ष प्रो. अदिति शर्मा ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ छात्रों में रचनात्मकता, नवाचार और आत्मविश्वास को बढ़ावा देती हैं तथा उन्हें वास्तविक जीवन में चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करती हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए यह भी कहा कि विश्वविद्यालय सदैव इस प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को उद्यमिता और कौशल विकास के अवसर प्रदान करता रहेगा। इस आयोजन को कॉमर्स क्लब के सदस्यों डॉ. विजय कुमार, डॉ. ईश्वर शर्मा, डॉ. प्रियंका रंगा और डॉ. संदीप कुमार ने सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया।